scorecardresearch
 

BPSC 69th Answer Key 2023: बिहार बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स की आंसर-की जारी, यहां से करें डाउनलोड, जानें मेन्स कब?

BPSC 69th Prelims Answer Key 2023: आयोग ने 06 अगस्त 2023 को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में करीब 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. उम्मीदवार, अब प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करके 11 अक्टूबर तक आपत्ति उठा सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

BPSC 69th Prelims Answer Key 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा उत्तर कुंजी (BPSC Answer Key) 2023 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे  बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग ने 06 अगस्त 2023 को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में करीब 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा बिहार के सभी जिलों में एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हुई. उम्मीदवारों के पास 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करके अनंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने का अवसर है. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

BPSC 69th Prelims Answer Key 2023: यहां देखें आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स के लिए उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ खुल जाएगी, इसे चेक करें. 
स्टेप 4: आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Advertisement

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स आंसर-की का नोटिफिकेशन-

बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा है जो मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या को कम करने के लिए आयोजित की जाती है. मुख्य परीक्षा एक अधिक व्यापक परीक्षा है जो सामान्य अध्ययन, कानून और गणित सहित विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल का परीक्षण करती है. साक्षात्कार परीक्षा का अंतिम चरण है, और इसका उपयोग उम्मीदवारों के व्यक्तित्व और नौकरी के लिए उपयुक्तता का आकलन करने के लिए किया जाता है. बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित होने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement