BPSC 32nd Judicial Services Final Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ज्यूडिकल सर्विस इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फाइनल रिजल्ट के साथ आयोग ने कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.
बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए 463 उम्मीदवारों के लिए 12 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक इंटरव्यू राउंड आयोजित किया गया था. इस दौर के लिए कुल 458 उम्मीदवार उपस्थित हुए. मेन्स एग्जाम (लिखित) और इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के योग के आधार पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से 153 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं.
BPSC 32nd Judicial Services Final Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध BPSC 32वीं न्यायिक सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार रोल नंबर देख सकते हैं.
स्टेप 4: पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
आयोग ने कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं, जो इस प्रकार हैं-
जनरल/जनरल (महिला): लिखित परीक्षा 442 अंक, अंतिम परीक्षा 538 अंक.
EWS: लिखित परीक्षा 418 अंक, अंतिम परीक्षा 511 अंक.
EWS (महिला): लिखित परीक्षा 413 अंक, अंतिम परीक्षा 511 अंक.
SC, SC (महिला): लिखित परीक्षा 349 अंक, अंतिम परीक्षा 455 अंक.
ST, ST (महिला): लिखित परीक्षा 371 अंक, अंतिम परीक्षा 479 अंक.
बता दें कि इस भर्ती अभियान की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 25 अक्टूबर 2023 तक चली थी. इस भर्ती अभियान से संगठन में 154 पद भरे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.