Bihar Sakshamta Pariksha Class 6th to 8th Teachers Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा (Competency Test for Local Bodies Teacher) 2024 के पहले चरण में प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में कुल 23 हजार 873 शिक्षक शामिल हुए थे, जिसमें से 22 हजार 941 कैंडिडेट पास हुए हैं.
इस परीक्षा को दे चुके उम्मीदवार शिक्षक वेबसाइट www.bsebsakshamata.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर रिजल्ट डाउनलोड करना होगा. कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में अंग्रेजी विषय के तीन हजार 34 शिक्षक अभ्यर्थी थे. हिंदी विषय में चार हजार 371 शिक्षक अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था और गणित और साइंस विषय के चार हजार 551 शिक्षक अभ्यर्थी थे. संस्कृत विषय में 1129 शिक्षक शामिल हुए थे. सामाजिक विज्ञान विषय में सात हजार 80 शिक्षक थे. उर्दू विषय में एक हजार 459 और फिजिकल एजुकेशन विषय में दो हजार 248 शिक्षकों ने एग्जाम दिया था.
How to check Bihar Sakshamta Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स
1. सामान्य 40% अंक
2. पिछड़ा वर्ग (BC) 36.5% अंक
3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34% अंक
4. अनु0 जाती/अनु0 जनजाति 32℅अंक
5. दिव्यांग 32% अंक
6. महिला 32% अंक
फेल हुए शिक्षकों को दोबारा देनी होगी परीक्षा
जो शिक्षक इस एग्जाम में फेल हुए हैं उन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में शामिल होना होगा. स्थानीय निकायों के शिक्षकों को विशेष शिक्षक का दर्जा पाने के लिए कुल पांच परीक्षा में से एक परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य है. परीक्षा फल के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को अलग से सूचना देगा. वहीं, समिति कक्षा छह से आठ तक मे सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद विद्यालय का आवंटन करेगी. इसके बारे में संबंधित शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा अलग से सूचना भेजी जाएगी.