Bihar DELED Result 2022 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अब जल्द ही बिहार डीएलएड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार अब कुछ ही समय में खत्म होने जा रहा है. बोर्ड ने 23 सितंबर को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिसपर कैंडिडेट्स को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. बोर्ड अब सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट रिलीज़ करने के लिए तैयार है.
कब और कहां मिलेंगे रिजल्ट?
बोर्ड ने अभी रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, मगर संभव है कि फाइनल आंसर की और रिजल्ट इसी सप्ताह रिलीज़ कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए अपने एग्जाम रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की मदद से लॉगिन करना होगा.
नेगेटिव मार्किंग रहेगी लागू
बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस वर्ष 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवार सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक और शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में 450 नंबरों के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे गए हैं. प्रत्येक प्रश्न के 3 नंबर हैं तथा 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू है.
ये है टेंटेटिव कट-ऑफ
परीक्षा में अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों का कट-ऑफ 300 नंबर तक रह सकता है. OBC कैटेगरी के लिए यह 220 नंबर, SC कैटेगरी के लिए 190 नंबर और ST कैटेगरी के लिए 180 नंबर तक रह सकता है. कट-ऑफ स्कोर की जानकारी उम्मीदवारों को रिजल्ट के साथ ही प्राप्त होगी. कोई भी अन्य अपडेट केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें