BSEB Bihar DElEd Result 2022 @biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार सेकेण्डरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) अब जल्द ही बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार कर ली है और अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. रिजल्ट इसी सप्ताह रिलीज़ होने की उम्मीद है. जो उम्मीदवार एंट्रेंस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
bihardeled.com नहीं है बोर्ड की वेबसाइट
उम्मीदवार ध्यान दें कि एग्जाम रिजल्ट का अपडेट देखने के लिए अनाधिकृत वेबसाइट्स से सावधान रहें. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आधिकारिक वेबसाइट bihardeled.com पर रिजल्ट रिलीज़ होगा, मगर ऐसा नहीं है. बताई जा रही वेबसाइट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है. बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट रिलीज़ करेगा.
तीन शिफ्ट में हुए एग्जाम
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवार 3 शिफ्ट में सुबह 8 से 10:30, दोपहर 12 से 2:30 और शाम 4 से 6:30 बजे तक परीक्षा में शामिल हुए हैं. कैंडिडेट अपने एग्जाम रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और अपना एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कट-ऑफ करना होगा स्कोर
Bihar DElEd परीक्षा के माध्यम से राज्य के 54 सरकारी और 252 गैर सरकारी कॉलेजों में डीएलएड कोर्सेज़ में दाखिला मिलेगा. परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड में 450 नंबर के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू थी. उम्मीदवारों को परीक्षा में क्वालिफाई होने के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर करना होगा. किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें