Bihar Board 10th Result 2023 Today: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) कुछ देर में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जरूरी सूचना दी है. रिजल्ट आज, 31 मार्च 2023 को दोपहर 01:15 बजे जारी किया किया जाएगा.
छात्र अपना रोल नंबर निकालकर अपने पास रख लें. क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर दर्ज करके अपने मार्क्स या स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे. छात्र वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BoardResult #MatricResult2023 pic.twitter.com/Tn6yHP7LHI
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2023
जो छात्र इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठे थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद aajtak.in वेबसाइट पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Board 10th Result 2023: Direct Link to Download
जानकारी के मुताबिक, बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बीएसईबी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में अब कुछ समय बचा है.
BSEB 10th Result 2023 LIVE Updates: Check Here
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 14 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थीं और 22 फरवरी तक आयोजित की थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन परीक्षाओं में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे.