ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LMNU) ने बीए बीएड और बीएससी बीएड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar 4 Year BEd Entrance Result 2022) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार अगस्त 2022 में आयोजित हुई बिहार 04 वर्षीय B.Ed इंटीग्रेटेड एंट्रेंस एग्जाम (CET-int-B.Ed.) 2022 में शामिल हुए थे, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम 28 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, बिहार के 4 वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग और एनरोलमेंट प्रक्रिया के लिए पास हुए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन के दाखिला नहीं मिलेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 06 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक चलेगी. काउंसलिंग 12 से 16 सितंबर 2022 तक होगी. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट नोटिस को ध्यान से पढ़ें.
उम्मीदवार अपना लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके रिजल्ट चे कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Check Bihar 4 Year BEd Entrance Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Bihar CET-INT B.Ed. Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: Bihar CET-INT-B.Ed. Result 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
बता दें कि बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में कुल 400 सीटे हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई से 01 अगस्त 2022 तक जमा हुए थे. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत) अंकों के साथ 12वीं (10+2) परीक्षा पास उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए थे.
कॉलेज और सीटें
बिहार बीएड एंट्रेंस रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-