Quiz In Hindi: जितनी अच्छी आपकी सामान्य ज्ञान की तैयारी होगी, उतना ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के चांसेज बढ़ जाते हैं. भर्ती परीक्षाओं में विज्ञान, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल समेत विभिन्न विषयों के जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. इन विषयों से जुड़े सवालों की तैयारी के लिए लोग कोचिंग संस्थाओं का भी सहारा लेते हैं. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ ट्रिकी सवाल और उनके सही जवाब.
>सवाल: भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था?
जवाब: जी.सी. हिल्टन
>सवाल: किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया?
जवाब: रौलेट एक्ट
>सवाल: महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
जवाब: गोपाल कृष्ण गोखले
>सवाल: सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था?
जवाब: खुदीराम बोस
>सवाल: जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने मना कर दिया था?
जवाब: महात्मा गांधी
>सवाल: निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी?
जवाब: दयालदास
>सवाल: फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे?
जवाब: सुभाष चंद्र बोस