सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिसमें आपको कभी अंतर खोजने होते हैं तो कभी तस्वीरों में छिपी चीजें खोजनी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जहां आपको किताबों के ढेर के बीच छिपी पेंसिल खोजनी है. क्या 10 सेकेंड में आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज.
क्या है तस्वीर
सामने दिख रही इस तस्वीर में आपको कई सारी किताबें नजर आ रही हैं जो ब्लू, ग्रीन और रेड कलर की हैं. इस तस्वीर को अगर कोई पहली नजर में देखेगा, तो उसे किताबों के सिवा कुछ नजर नहीं आएगा. किन असल में इस तस्वीर में सामने ही एक पेंसिल छुपी हुई है जिसे पहली नजर में देख पाना तो बहुत मुश्किल लगता है. आप भी देखकर बताइए तस्वीर में पेंसिल में कहां है.
क्या आपने तस्वीर में खोज ली पेंसिल? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप पेंसिल खोज नहीं भी पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. चलिए हम आपको बताते हैं कहां छिपी है पेंसिल.
यहां छिपी है पेंसिल

इस तस्वीर में आंखों पर बहुत जोर देने के बाद भी लोग इस तस्वीर में पेंसिल ढूंढने में फेल हो गए. कई लोग तो ये कह रहे हैं कि इस तस्वीर में कोई पेंसिल नहीं छिपी है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कहां छिपी है पेंसिल. तस्वीर को ध्यान से देखिए और अपनी नजर को दाएं डालिए वहीं किताबों के बीच आपको हरे रंग की छोटी पेंसिल नजर आ जाएगी.