scorecardresearch
 

How Many Animals Can You Spot: इस तस्वीर में आपको कितने जानवर दिखे? जवाब कर देगा हैरान!

Optical Illusion: आपको तस्वीर में बने सभी जानवरों को देखने के लिए तस्वीर को दर्जनों बार गौर से देखना पड़ेगा. इसके बाद भी अधिकतर लोग तस्वीर में छिपे जानवरों की सही संख्या नहीं बता पा रहे हैं.

Advertisement
X
Optical Illusion (Pic Credit-Bright Side Youtube)
Optical Illusion (Pic Credit-Bright Side Youtube)

How Many Animals Can You Spot: सोशल मीडिया पर हम कई तरह की तस्वीरें देखते हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें लोगों को कंफ्यूज कर देती हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहलाती हैं. ये तस्वीरें दिखने में तो साधारण होती हैं, लेकिन इन तस्वीरों में कई अलग-अलग चित्र छिपे होते हैं. ऐसी तस्वीरों को आप पहली झलक में पूरी तरह नहीं समझ सकते. इन तस्वीरों को ध्यान से देखने पर तस्वीर के बारे में और चीजें नोटिस में आती हैं. हम आपके सामने एक ऐसी ही तस्वीर रख रहे हैं, जिसे देखकर आपको बताना है कि तस्वीर में कितने जानवर छिपे हैं. 

आप कितने जानवरों को ढूंढ पाए?
ज्यादातर लोग इस तस्वीर का सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं. आपके अनुमान से बहुत ज्यादा जानवर इस तस्वीर में छिपे हैं. पहली झलक में इस तस्वीर में आपको सिर्फ हाथी, घोड़ा, बिल्ली और कुत्ता दिखाई देंगे. 

अगर आप इस तस्वीर में छिपे सारे जानवर को खोजना चाहते हैं, तो आपको धैर्य रखना होगा और तस्वीर को ध्यान से देखना होगा. आपको बता दें, इस तस्वीर में 13 जानवर छिपे हुए हैं. आप कितने जानवर खोज पाए?

How many animals can you spot
Optical Illusion (Credit: bright side Youtube)

तस्वीर में छिपे हैं कौन-कौन से जानवर?
आपको जान के हैरानी होगी कि इस तस्वीर में 13 जीव-जंतु हैं. इस तस्वीर में कच्छुआ, हाथी, मच्छर, गधा, कुत्ता, सांप, बिल्ली, चूहा, झींगा, मगरमच्छ, डॉल्फिन, चिड़िया का सिर और मछली मौजूद हैं. क्या आपको मिले ये 13 जानवर. 

Advertisement
Advertisement