
Solve This Puzzle: सोशल मीडिया पर आप अक्सर तरह-तरह के पजल्स, गेम्स और क्विज खेलते हैं. इन पजल्स में कभी आपको तस्वीर में छिपी चीजें ढूंढनी होती हैं, तो कभी तस्वीरों में छिपे अंतर तो कभी सवालों के जवाब देने होते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही पहेली लेकर आए हैं, जिसका आपको सही जवाब देना है. आइए जानते हैं क्या है पहेली.
आपके सामने एक तस्वीर मौजूद है, इस तस्वीर में आपके सामने 5 अलग-अलग तरह की आकृति बनी हुई हैं. आपको बताना है कि छठे स्थान पर कौन सी आकृति आएगी. सवाल का जवाब तस्वीर में ही छिपा है. तो चलिए दौड़ाइए अपना दिमाग और दीजिए इस सवाल का सही जवाब.
ऐसी पजल्स और पहेलियां सुलझाने से आपके दिमाग की कसरत होती है और आपका ब्रेन शार्प बनता है. अगर आपको इस सवाल का जवाब मिल गया है तो आप खुद को जीनियस कह सकते हैं. हालांकि, अगर आपको जवाब नहीं मिला है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे सही जवाब.
ये है सही जवाब
अगर आप तस्वीर पर गौर करेंगे तो जवाब आपके सामने ही है. दरअसल, आपके सामने जो आकृतियां बनी हुई हैं, वो मैथ्स के नंबर हैं. इसमें बस अलग ये है कि आपके सामने ओरिजनल नंबर के साथ ही उस नंबर की मिरर इमेज बनी हुई है. बस इसी में आपके सवाल का जवाब.

पहले स्थान पर 1 की मिरर इमेज है, दूसरे पर 2 की मिरर इमेज है, तीसरे पर 3 की मिरर इमेज है, चौथे पर 4 की मिरर इमेज, पांचवे पर 5 की तो जाहिर सी बात है कि छठे नंबर पर 6 की मिरर इमेज आएगी. क्या आप दे पाए इस सवाल का जवाब.