Murder Mystery: पहेलियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. उलझी कहानी को सुलझाने में कई लोगों को बेहद दिलचस्पी होती है. बचपन में अक्सर हम दोस्तों से पहेलियां पूछते थे या दोस्तों द्वारा पूछी पहेलियों को हल करते थें. अगर आपको आज भी पहेलियां सुलझाने में मजा आता है तो हम आपके लिए बेहद दिलचस्प एक पहेली लेकर आए हैं. पहेली में आपको बताना है कि हत्यारा कौन है.
पहेली की कहानी
लंदन शहर की B-6 स्ट्रीट के पास एक बेहद सुंदर घर है. इस घर में चारों तरफ गार्डन है. एक गैराज है. कुत्ते को टहलाने के लिए पाथ बना हुआ है. 3 बेडरूम हैं, 1 हॉल और किचन है. यह घर दिखने में काफी आर्कषक लग रहा है. इस घर में 4 लोग रहते हैं. एक महिला है मैरी जो जॉर्ज की पत्नी है, बाकि दो लोग जॉर्ज के भाई हैं. कल बारिश हो रही थी तो सभी लोग घर में ही थे. इसी बीच मैरी पुलिस को फोन करके मदद मांगती है.
फोन के बाद जब पुलिस वहां पहुंचती है तो देखती है कि मैरी का मर्डर हो गया है. मैरी की लाश सोफे के पास पड़ी हुई है. यह सब देखने के बाद पुलिस तुरंत जांच में जुट जाती है. बस यहीं से अब आपको अपना दिमाग लगाने की जरूरत है. आइए पुलिस के सवालों के आधार पर पता लगाते हैं कि किसने किया है मैरी का मर्डर.

इन सवालों में छिपा है आपका जवाब
पुलिस घर में मौजूद मैरी के पति और उसके दोनों देवरों को बुलाती है. सभी के साथ सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो जाता है. पुलिस सबसे पहले मैरी के पति से पूछती है कि यह मर्डर किसने किया? यकीनन वह मना करता है और बोलता है कि मुझे तो आपके आने पर पता चला, मैं गैराज में अपनी गाड़ी साफ कर रहा था. पुलिस मैरी के छोटे देवर से पूछती है तो वह कहता है मैं कुत्ते को ऊपर वाले बेडरूम में टहला रहा था. बड़ा देवर कहता है मैं बैकयार्ड में स्टोव पर बर्गर बना रहा था. अब आप बताइए कि हत्यारा कौन है?
क्या आपको लगा कातिल का पता?
क्या आप कातिल का पता लगा पाए? अगर हां, तो आप खुद को जीनियस बुला सकते हैं, लेकिन अगर आप जवाब नहीं भी खोज पाएं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में हम आपकी मदद करते हैं.
ये रहा जवाब
अगर आपने सबके जवाब ध्यान से सुने होंगे तो आपके मन में ये सवाल यकीनन आया होगा कि आखिर बारिश में कोई खुले में आग जलाकर बर्गर कैसे बना सकता है. इससे साफ होता है कि जिस व्यक्ति ने बैकयार्ड में बर्गर बनाने की बात कही है, वही पुलिस के मुताबिक, झूठ बोल रहा है और मैरी का हत्यारा है.