scorecardresearch
 

Optical Illusion Quiz: इस फोटो में छिपा है 'Love You', क्या आपको आ रहा नजर?

Optical Illusion Image: आप इस तस्वीर में देखेंगे कि यहां कई सारे हार्ट हैं, जिनपर तरह -तरह के संदेश लिखे हैं. किसी पर Smile, तो किसी पर True Love लिखा है. इसके साथ ही Cutie Pie, Say Yes, Dream Big जैसे कई मैसेज हैं. लेकिन इन सबके बीच 'Love You' भी लिखा है, जो आसानी से नजर नहीं आ रहा है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Advertisement
X
Optical Illusion Image (Photo-Reader's Digest)
Optical Illusion Image (Photo-Reader's Digest)

किसी तस्वीर में छिपी हुई चीज को ढूंढना बचपन में बेहद पसंदीदा खेल हुआ करता था. इसी खेल का अब ऑनलाइन वर्जन भी आ गया है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों में आपको छिपी हुई चीजें ढूंढने का टास्क मिलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको छिपी हुई चीज ढूंढनी हैं.

क्या है तस्वीर?

आप इस तस्वीर में देखेंगे कि यहां कई सारे हार्ट हैं, जिनपर तरह -तरह के संदेश लिखे हैं. किसी पर Smile, तो किसी पर True Love लिखा है. इसके साथ रही Cutie Pie, Say Yes, Dream Big जैसे कई मैसेज हैं. लेकिन इन सबके बीच 'Love You' भी लिखा है, जो आसानी से नजर नहीं आ रहा है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Optical Illusion (Photo-Reader's Digest)

ये 'Love You' मैसेज आपके सामने ही है लेकिन ज्यादातर लोग इसे आसानी से नहीं देख पाते. अगर आप इस मैसेज को देख पा रहे हैं तो आप वाकई तेज दिमाग वाले और मास्टरमाइंड हैं. अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बताते है कि ये कहां छिपा है.

यहां है 'Love You' मैसेज

Optical Illusion (Photo-Reader's Digest)

इस तस्वीर में 'Love You' मैसेज वाला हार्ट है. लेकिन ये True Love, Love Bug, Puppy Love जैसे मैसेज के बीच कहीं खो गया है. अगर आप इसे नहीं देख पा रहे हैं तो तस्वीर के निचले हिस्से में बाईं तरफ आपको दो पीले रंग के हार्ट नजर आ जाएंगे, जिन पर Me और True Love लिखा है. इन्हीं दोनों के नीचे आपको गुलाबी रंग का  'Love You' लिखा मैसेज नजर आ जाएगा. अब आपको  'Love You' मिल गया होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement