वहीं करंट अफेयर स्टडीज करें. इसके लिए आपको रेगुलर न्यूज पेपर पढ़ना होगा. इसी के साथ तैयारी के लिए आप राज्यसभा टीवी देख सकते हैं. ये आपको परीक्षा के लिए काफी मदद करेगा. उन्होंने कहा राज्यसभा टीवी में महत्वपूर्ण टॉपिक्स दिखाए जाते हैं.
सृष्टि ने बताया कि परीक्षा के दो स्टेप है. पहला
नॉलेज को बढ़ाना. दूसरा लिखना. इन दोनों के लिए बराबर फोकस की जरूरत है.
जनरल स्टडीज के लिए करंट अफेयर पर फोकस करना जरूरी है.