बाकी तीन डर से भाग गए. रुखसाना का भाई भी रुखसाना की मदद कर रहा था. बाद में पता चला कि मरने वाला लश्कर ए तैयबा का कमांडर था. लश्कर के इस कमांडर का नाम अबू ओसामा था. अपने इस अदम्य साहस के लिए रुखसाना को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, कीर्ति चक्र, सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, आस्था अवॉर्ड, सरदार पटेल अवॉर्ड, रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार सहित तमाम पदकों से नवाजा गया.