आपको बता दें, यहां के लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है. जब पहली बार इंटरनेट की मदद से लोगों को इसके बारे में मालूम चला तो इसे खूब डोनेशन मिला. जिसके बाद यहां के लोगों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिली. आपको बता दें, फेसबुक पर इस देश के लिए "PRINCIPALITY OF SEALAND" नाम से पेज बना हुआ है. बता दें. इस देश को देखने पर्यटक आते हैं. आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय मान्यता न मिलने पर यूरोप महाद्वीप में स्थित वेटिकन सिटी दुनिया काे सबसे छोटा देश माना जाता है. सिर्फ 44 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बसा हुआ है. इस देश की जनसंख्या करीब 1000 है.
(फोटो: Principality of Sealand)