इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए ली जाने वाली जी एडवांस परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. देश के टॉप आईआईटी में दाखिले का सपना देखने वालों को क्या यह पता है कि जेईई एडवांस के पांच साल के टॉपर्स ने कहां एडमिशन लिया. कौन सा आईआईटी टॉपर्स का सबसे ज्यादा फेवरेट है.
2/9
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी बॉम्बे ज्यादातर टॉपर्स की पसंद बना है. वहीं कई विदेश में पढ़ाई करने के लिए संस्थान छोड़ भी देते हैं. सिर्फ मेन टॉपर्स ही नहीं 360 में से 300 से ज्यादा नंबर तक लाकर टॉप करने वाले भी यही संस्थान पसंद करते रहे हैं. लेकिन बीते पांच साल के टॉपर्स ने दूसरे संस्थानों को भी पढ़ाई के लिए चुना है.
3/9
2018 में पंचकूला के रहने वाले स्टूडेंट प्रणव गोयल ने जी एडवांस में टॉप किया था. उन्होंने आईआईटी रुड़की में एडमिशन लिया था. बीते साल आईआईटी रुड़की जेईई एडवांस क्लीयर करने वाले कुल 3328 स्टूडेंट की पसंद बना था.
Advertisement
4/9
2017 में जेईई एडवांस में ऑल इंडिया में पहली रैंक पाने वाले सर्वेश मेहतानी ने IIT बॉम्बे का चयन किया था. वह अभी कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग (CSE) कर रहे है. वह मूल रूप से पंचकूला के हैं.
5/9
2016 के जेईई एडवांस टॉपर अमन बंसल ने आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया था. वह जयपुर के रहने वाले हैं. उस साल यानी 2016 में ही 8810 उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्बे को विकल्प के तौर पर चुना था.
6/9
2015 के जेईई एडवांस टॉपर सतवत जगवानी ने आईआईटी कानपुर को चुना था. वो मध्य प्रदेश के मूल निवासी थे और उन्होंने 504 में से 469 अंक हासिल किए थे. उस साल भी सबसे ज्यादा टॉपर्स ने आईआईटी बाम्बे को ही चुना था.
7/9
2014 के टॉपर चित्रांग मुर्डिया ने IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया था. उन्होंने 350 में से 334 अंक हासिल किए थे. उनके पिता भी IIT दिल्ली के एलुमनस हैं. उन्होंने एक साल के बाद IIT बॉम्बे छोड़ दिया और MIT से भौतिकी में स्नातक किया. उन्होंने 2018 में अपनी डिग्री पूरी की.
8/9
इस साल 2019 में 1.73 लाख छात्रों ने जेईई अडवांस्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं 2018 में कुल 1,65,656 छात्रों ने जेईई अडवांस्ड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया था. इनमें से 31,988 छात्रों ने परीक्षा पास की थी.
9/9
अब इस साल का रिजल्ट आने ही वाला है. यह शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा. अभी JEE Advanced 2019 की आंसर की जारी की जा चुकी हैं. आंसर की आप जेईई अडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल आंसर की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाॅजी (आईआईटी) रुड़की ने जारी की हैं.