कहा जाता है कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करना काफी मुश्किल होता है. वहीं इस प्रक्रिया में सबसे मुश्किल इंटरव्यू के चरण को माना जाता है, क्योंकि इस दौरान बड़े मुश्किल और अलग सवाल पूछे जाते हैं, जिसका हर कोई जवाब नहीं दे पाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि इस दौरान किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं और उनके क्या जवाब होते हैं...
सवाल- आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी?
जवाब- ये सुनकर मैं बहुत खुश होउगीं और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.
सवाल- एक आदमी आठ दिन बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.
सवाल- आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं?
जवाब- आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों.
सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. बिल्ली का नाम क्या है?
जवाब- 'क्या'. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम 'क्या' है.
सवाल- आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
जवाब- दूसरा आधा कटा सेब.
सवाल- अगर आप किसी जिले के डीएम हैं और आपको अचानक पता चलता है कि जो ट्रेन आपस में टकरा गई तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा?
जवाब- मैं सबसे पहले यह पता करूंगा कि एक्सीडेंट रेलगाड़ी का हुआ है या मालगाड़ी का. उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.
सवाल- जब पहिए का निर्माण हुआ था तो क्या हुआ था?
जवाब- एक तरह की क्रांति.
सवाल- दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. ये कैसे मुमकिन है?
जवाब- क्योंकि, मई एक जगह का नाम है.