नरसिंह देववर्मन द्वितीय, जिसे राजसिम्हा पल्लव के नाम से भी जाना जाता है, ने मामल्लापुरम में अन्य लोगों के बीच शानदार मंदिर का निर्माण किया था. साथ ही कांचीपुरम में प्रसिद्ध कैलासनाथर मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर भव्य मंदिरों का निर्माण किया था.
सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है.