आपने सोशल मीडिया पर तमाम तरह के क्विज और गेम्स खेले होंगे. लोगों को ऐसे क्विज और गेम्स खेलने में बेहद मजा आता है. खासकर ऐसे क्विज और गेम्स जो आपकी पर्सनैलिटी के राज खोलते हों. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही क्विज लेकर आए हैं. आप जीवन में क्या चुनते हैं इससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. हम आपके सामने एक तस्वीर रखेंगे. उस तस्वीर के आधार पर आप जो जवाब देंगे, उससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में पता चलेगा.
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें चार आदमी आपको नजर आ रहे होंगे. इनमें से तीन व्यक्तियों के हाथ में आरी है और वो पेड़ की अलग-अलग डाल काट रहे हैं. वहीं, एक आदमी बिना आरी के पेड़ पर बैठा है. इनमें से आपको बताना है कि आपके मुताबिक सबसे बड़ा मूर्ख व्यक्ति कौन है? आपके जवाब से खुलेगा पर्सनैलिटी का राज.
अगर आपने पहला व्यक्ति चुना: ब्राइट साइट के मुताबिक, इसका मतलब है कि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो भाग्य पर ज्यादा विश्वास रखते हैं. अगर आपको लगता है कि स्थिति को बदला नहीं जा सकता तो आप हार मान लेते हैं. आप कभी भी बहस शुरू नहीं करते हैं और सामान्य तौर पर शांति से व्यवहार करते हैं क्योंकि झगड़े आपको दुखी करते हैं. आप ईमानदारी को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं.
अगर आप दूसरा व्यक्ति चुनते हैं: आप उन व्यक्तियों में शामिल हो सकते हैं जो जल्दबाजी में निर्णय लेते हैं. आप थोड़े जिद्दी इंसान हैं. आपको उन चीजों का बुरा नहीं लगता जो पास्ट में हो चुकी हैं. आप अपने द्वारा लिए गए निर्णयों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और सिर्फ खुद पर ही निर्भर रहते हैं.
अगर आपने तीसरा व्यक्ति चुना: आप आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं. हालांकि, कई बार आप आवेश में आकर निर्णय लेते हैं. आपको आपके आसपास के लोग पसंद करते हैं क्योंकि आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं जिसके पास हमेशा नए आइडिया होते हैं.
अगर आपने चौथा व्यक्ति चुना: अगर आपने चौथा व्यक्ति चुना तो आप उन लोगों में से हैं जो दूसरों को कुछ साबित करने के लिए अपने हितों का भी त्याग कर सकते हैं. आप अपने सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं. आपको लगता है कि आपका निर्णय हमेशा सही होता है.