scorecardresearch
 

कहीं नेगेटिव लोगों के बीच तो नहीं रह रहे आप? ऐसे करें पहचान

Personality Development Tips: जीवन में सफलता के लिए खुद को नेगेटिव विचारों से दूर रखना जरूरी है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप खुद को नेगेटिव लोगों से दूर रखें. आइए जानते हैं वो 6 आदते, जिनसे आप नेगेटिव लोगों की पहचान कर सकते हैं.

Advertisement
X
Identify Negative People (Representational Image)
Identify Negative People (Representational Image)

व्यक्ति के नेगेटिव विचार उसके जीवन में कई तरह की समस्याओं का कारण बन सकते हैं जिनका असर उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर वर्क लाइफ तक पर पड़ सकता है. अगर आप अपने निजी जीवन को खुशहाल और करियर में तरक्की देखना चाहते हैं तो खुद को नेगेटिव विचारों से दूर रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि आप खुद को ऐसे लोगों की संगति से बचाएं जो हर वक्त निगेटिविटी में घिरे रहते हैं. 

आप तरह-तरह के लोगों से मिलते हैं. ऐसे में आपके लिए नेगेटिव लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन हम आपको 6 ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको नेगेटिव व्यक्तियों में मिलेंगी. 

दूसरों के बारे में चुगली करना: क्या आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है जो हर वक्त दूसरों की चुगली करता रहता है? अगर हां, तो मुमकिन है कि ऐसे लोग खुद को निगेटिविटी से घेरे रखते हैं. दूसरों की बुराई करके जो व्यक्ति खुश होते हैं ऐसे लोग जीवन में अक्सर नेगेटिव होते हैं. अगर आपके आसापास ऐसे लोग हैं तो आपको इनकी बातों में नहीं आना है और खुद को उनकी चुगली वाली बातों से दूर रखना है. 

कंट्रोलिंग: नेगेटिव लोगों की एक पहचान है कि वो अपने आसपास के लोगों को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे. अगर आपके आसपास कोई ऐसा है जो आपको बिना मांगे सुझाव दे रहा है, कोई आपको बता रहा है कि आपको कैसे रहना चाहिए, कब जॉब चेंज करनी चाहिए या आपके जीवन में जरूरत से ज्यादा दखल दे रहा है तो मुमकिन है कि वो व्यक्ति निगेटिविटी से घिरा है. 

Advertisement

खुद के बारे में चीजें छिपाना: नेगेटिव लोगों की एक और पहचान है, वो ये है कि ये आपके जीवन में जरूरत से ज्यादा दखले देंगे लेकिन जब बात खुद की हो रही होगी तो अपनी बातों को छिपाने की कोशिश करेंगे. अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन के बारे में आप इन्हें ज्यादा बात नहीं करते पाएंगे. अपने जीवन के बारे में चर्चा ऐसे लोगों को पसंद नहीं होती. 

छोटी-छोटी बातों का मानते हैं बुरा: क्या आपके आसपास कोई ऐसा है जो दूसरों से मजाक कर लेता है. लेकिन जब उससे कोई मजाक किया जाए तो वो नाराज हो जाते हैं? अगर हां, तो हो सकता है कि ये व्यक्ति खुद को निगेटिविटी में घेरे हुए है. अगर आपके पास कोई ऐसा है तो आपको उससे दूरी बनानी चाहिए और उनके विचारों से प्रभावित नहीं होना चाहिए. 

हर बात में शिकायत: ऐसे लोगों को हर चीज में शिकायत होती है. क्या आप किसी ऐसे को जानते हैं जो हर  छोटी-छोटी बातों में कमियां ढूंढता है? ऐसे लोगों को कुछ भी पसंद नहीं आता. ये हर चीज में कमी निकाल सकते हैं. ऐसे लोग जीवन में खुश कम रह पाते हैं. इन्हें कोई भी चीज खुशी नहीं देती क्योंकि ये हर चीज में कमी खोज रहे होते हैं. 

Advertisement

खुशी की बातों में ढूंढेंगे निगेटिविटी: ऐसे लोगों की सबसे बड़ी पहचान होती है कि ये किसी की खुशी में भी खुश नहीं रह सकते. अगर आप इन्हें कोई अच्छी बात बता रहे होंगे तो ये उसमें नेगेटिव चीज जरूर डाल देंगे. अगर आप किसी बात को लेकर खुश हैं या आपने कुछ अचीव किया है तो ये उसमें भी कुछ निगेटिव ढूंढ लेंगे.  ऐसे लोगों की बातों से आपको दूर रहना चाहिए. 


 

Advertisement
Advertisement