प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बच्चों के सवालों के जवाब दिए. सोशल मीडिया से भटके बिना पढ़ाई करने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट है? अगर आप खुद को गैजेट से ज्यादा स्मार्ट मानेंगे तो गैजेट का सही इस्तेमाल कर सकेंगे. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Friday answered the questions of children in the 'Pariksha Pe Charcha' program at Talkatora Stadium in Delhi. In reply to a question about dealing social media and studies, PM gave useful tips. Watch this video for more.