scorecardresearch
 

Winter Vacation 2025: इस राज्य में 15 जनवरी तक बंद हुए सभी स्कूल, शीतकालीन अवकाश घोषित

School Winter Vacation 2025: हरियाणा में ठंड के प्रकोप को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 से 15 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. गाजियाबाद के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
हरियाणा के सभी स्कूलों में शीतकालनी अवकाश घोषित
हरियाणा के सभी स्कूलों में शीतकालनी अवकाश घोषित

Winter Vacation 2025: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. उत्तर भारत में शीतलहर और ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम को बदलता देख हरियाणा सरकार ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation 2025) घोषित कर दिया है. हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी 2025 से विंटर वेकेशन शुरू हो जाएगा.

हरियाणा के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. यह फैसला ठंड के बढ़ते प्रभाव और छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा गया, "हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. स्कूल 16 जनवरी 2025 से सामान्य रूप से खुलेंगे."

छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत

इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों को काफी राहत मिली है, क्योंकि ठंड का मौसम बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. स्कूल प्रशासन ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि यह कदम छात्रों के हित में है. क्योंकि हरियाणा में सर्दियों के दौरान तापमान काफी गिर जाता है, जिससे छोटे बच्चों के लिए सुबह जल्दी स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

 

गजियाबाद में भी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. बीते कुछ दिन से हो रही बूंदा-बांदी की वजह से तापमान में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की क्लासेस सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होंगी. हालांकि अभी यूपी सरकार ने विंटर वेकेशन को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर जल्द ही अपडेट दिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement