scorecardresearch
 

School Reopen: वेस्‍ट बंगाल में 12 फरवरी से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्‍कूल

School Reopen: राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने घोषणा की कि पश्चिम बंगाल के 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 12 फरवरी को फिर से खुलेंगे.

Advertisement
X
School Reopen (Getty)
School Reopen (Getty)

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने घोषणा की कि राज्य के स्कूल 12 फरवरी को कक्षा 9 से 12 तक के लिए फिर से खुलेंगे. कोविड-19 महामारी के कारण 16 मार्च से बंद चल रहे स्‍कूल 10 महीने बाद फिर से खुलेंगे.

कई अन्य राज्य भी आवश्यक सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महीने स्कूलों को फिर से खोल रहे हैं. यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल प्रशासन इस बात पर भी नजर रखेगा कि वे मानक संचालन प्रक्रियाओं को कितनी अच्छी तरह लागू कर रहे हैं और उसका पालन कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि स्कूलों को पूरी तरह से सेन‍िटाइज किया जा रहा है, इसलिए छात्रों और शिक्षकों को वायरस फैलने का खतरा नहीं है. कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी. साथ ही, छात्रों की अटेंडेंस अनिवार्य नहीं है. 

देखें- आजतक LIVE TV  

WB सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल के स्कूल उचित समय पर फिर से खुलेंगे. कुछ छात्र और शिक्षक संघों की मांग थी कि उन कक्षाओं को फिर से खोला जाए जिन्हें फिर से खोलने की तैयारी थी. स्कूल भवनों को एसओपी के अनुसार नियमित अंतराल पर पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा था. 

Advertisement

वेस्‍ट बंगाल बोर्ड परीक्षा 2021

पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 जून 2021 को शुरू होगी और 10 जून 2021 को खत्‍म होंगी. कक्षा 12 के लिए WB राज्य बोर्ड परीक्षा 15 जून, 2021 को शुरू होगी और 30 जून, 2021 को समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement