scorecardresearch
 

अब मजदूर के बच्चे भी हॉस्टल में रहकर पढ़ सकेंगे, यूपी में जुलाई से शुरू होंगे अटल आवासीय विद्यालय, ऐसे मिलेगा दाख‍िला

कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों की शिक्षा के लिए यूपी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों की घोषणा की थी, प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे. जानिए- क्या होगा

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की शिक्षा के लिए यूपी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों की घोषणा की थी. अब जुलाई से ही प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नाम पर बने इन अटल आवासीय विद्यालयों में श्रमिक कॉर्ड धारक मजदूरों के बच्चों का भी दाख‍िला लिया जाएगा. 

जुलाई से ज़्यादातर मंडलों में अटल स्कूल के पहले बैच की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. बता दें कि ये स्कूल क्लास 6 से 12 तक पढ़ाई कराएंगे. लखनऊ के अटल आवासीय स्कूल के लिए 11 June को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद जुलाई से सत्र शुरू होगा. ये स्कूल CBSE बोर्ड से सम्बद्ध होंगे. अटल स्कूल में छात्रों के रहने-खाने और पढ़ाई का पूरा खर्चा यूपी सरकार उठाएगी. 

बता दें कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में मज़दूर दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से यूपी लौटे थे. इसके कारण हजारों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी. शहरों में वापस लौटने की चाह में अभ‍िभावकों ने बच्चों को कहीं दाख‍िला भी नहीं दिलाया था. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई छूट गई थी. वहीं कई अभ‍िभावक कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा बैठे. उनके बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए यूपी सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल स्कूल की घोषणा की थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement