scorecardresearch
 

UKSSC Protest: राज्‍य की 3 भर्तियां रद्द होने से युवा नाराज, राजधानी देहरादून में किया प्रदर्शन

UKSSC Protest: उम्‍मीदवारों का कहना है कि इतने साल की मेहनत पर एक ही दिन में आयोग ने पानी फेर दिया. अब यह जो परीक्षा होगी, इसकी क्या गारंटी है कि यह परीक्षा वाजिब तरीके से होगी. परीक्षाएं अब मार्च में आयोजित की जानी हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

UKSSC Protest: उत्‍तराखण्‍ड स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSC) द्वारा जारी 8 भर्तियों में से 3 भर्तियों को निरस्त कर उनकी दोबारा परीक्षा कराए जाने के फैसले के विरोध देहरादून में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. राज्‍य में वीडीओ, वीपीडीओ, वन दरोगा, सचिवालय सुरक्षा के अभ्यर्थी सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पुतला दहन भी कर रहे हैं. 

उम्‍मीदवारों का कहना है कि इतने साल की मेहनत पर एक ही दिन में यूकेएसएससी ने पानी फेर दिया .अब यह जो परीक्षा होगी, इसकी क्या गारंटी है कि यह परीक्षा वाजिब तरीके से होगी और हमारे द्वारा दी गई परीक्षाओं का सेग्रेगेशन क्यों नहीं किया गया जैसा कि अन्य प्रदेशों में हुआ है.

इस पर यूके एसएससी के चेयरमैन जीएस मार्तोलिया ने कहा कि इस समय हमारे पास कोई विकल्प नहीं है कि हम सेग्रेगेशन कर सकें. अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन छोड़ दें और 2 महीने के बाद होनी वाली परीक्षाओं की तैयारी करें.

उधर घंटाघर के समीप अंबेडकर पार्क में यूके एसएससी के द्वारा तीन भर्तियों को निरस्त करने के फैसले के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के समन्वयक जोत सिंह और उनके साथियों के साथ पुलिस की गर्मा गर्मी भी हो गई.

Advertisement

रद्द की गई तीन परीक्षाएं मई 2021 में आयोजित ग्रेजुएट स्तर की भर्ती परीक्षा हैं और जो क्रमशः जुलाई 2021 और सितंबर 2021 में आयोजित वन रक्षकों और सचिवालय सुरक्षा गार्डों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थीं. अलग-अलग कैटेगरी में 1,282 पदों के लिए अब मार्च में नए सिरे से परीक्षा होगी.

 

Advertisement
Advertisement