scorecardresearch
 

PM Modi in DU: बेहद खास हैं डीयू की वो 3 इमारतें, जिनका पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

ये इमारतें प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं और ये अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 7+1 मंजिला होंगी. ये तीन इमारतें कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय (उत्तरी परिसर) और मौरिस नगर में शैक्षणिक ब्लॉक हैं. ये इमारतें अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएंगी. 

Advertisement
X
डीयू पहुंचे पीएम मोदी
डीयू पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन इमारतों की आधारशिला रखी और साथ ही कॉफी टेबल बुक्स का एक सेट भी जारी किया. विश्वविद्यालय के अध‍िकारियों ने एजेंसी को बताया कि ये इमारतें प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं और ये अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 7+1 मंजिला होंगी. 

डीयू साउथ कैंपस के निदेशक प्रकाश सिंह ने पीटीआई को मंगलवार को बताया था कि प्रधानमंत्री एक लोगो बुक सहित तीन कॉफी टेबल बुक भी जारी करेंगे. प्रधानमंत्री जिन तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे, वे कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय (उत्तरी परिसर) और मौरिस नगर में शैक्षणिक ब्लॉक हैं. ये इमारतें अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएंगी. 

प्रकाश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कंप्यूटर सेंटर तो है लेकिन वह दो मंजिला ही है. हमारी एक नया कंप्यूटर केंद्र बनाने की योजना है. यह इमारत इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (आईओई) योजना के हिस्से के रूप में केंद्र द्वारा दी गई धनराशि से बनाई जाएगी. दूसरी इमारत प्रौद्योगिकी संकाय होगी. 

प्रधानमंत्री ने जो तीन कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है, उसमें एक लोगो बुक भी शामिल है. इसमें विभिन्न कॉलेजों के लोगो और उनके आदर्श वाक्य हैं. एक में पूरे साल के लिए योजनाबद्ध गतिविधियां और दूसरे में हमारी ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज हैं. 

Advertisement

बता दें कि डीयू ने आगामी शैक्षणिक सत्र से 360 छात्रों की क्षमता के साथ बीटेक कार्यक्रम शुरू किया है. प्रौद्योगिकी संकाय के लिए भवन इन छात्रों की जरूरतों को पूरा करेगा. आज समापन समारोह के लिए मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में विश्वविद्यालय की 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. डीयू के 100 साल का जश्न 1 मई 2022 को शुरू हुआ था और 30 जून को इसका समापन समारोह मनाया गया. इसे लेकर पूरे साल यूनिवर्सिटी ने कई कार्यक्रम और समारोह आयोजित क‍िए थे. 

इस मौके पर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के खेल परिसर को सजाकर तैयार किया गया. इसमें जगह-जगह पौधारोपण भी किया गया. समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया, जहां से पीएम मोदी ने छात्र-छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया. पीएम मोदी करीब 11.15 पर मेट्रो से दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंचे. मेट्रो यात्रा के दौरान उन्‍होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की. डीयू के कॉलेजों में इस कार्यक्रम की लाइव स्‍ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई थी. हंसराज कॉलेज, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज ने छात्रों और शिक्षकों के लिए कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में भाग लेना अनिवार्य किया था.

 

Advertisement
Advertisement