केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए कांस्टेबल (GD) परीक्षा पहली बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2023 के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ़), एनआईए, एसएसएफ़ और राइफ़लमैन (GD) के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर, 2023 से शुरू की थी.
13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगा पेपर
देश भर के 128 शहरों में लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने 01 जनवरी, 2024 से हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. कॉन्स्टेबल (GD) परीक्षा के प्रश्न पत्र अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में भी तैयार किए जाएंगे. इससे रीजनल भाषाओं को बढ़ावा मिलेगा.
बढ़ेगी चयन की संभावना
कांस्टेबल (जीडी) चयन परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है जो देश भर से लाखों युवाओं को आकर्षित करती है. इस निर्णय से देशभर के लाखों युवा अपनी मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा में इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे, जिससे उनके चयन की संभावना बढ़ जाएगी. केंद्र सरकार की इस पहल से देशभर के युवाओं को अपनी मातृभाषा में सीएपीएफ कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा में भाग लेने और राष्ट्र की सेवा में अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिला है.
चयनित होने के लिए आपको Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) में पास होना पड़ेगा. उसके बाद कैंडिडेट का मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.