scorecardresearch
 

School Reopen: सिक्‍क‍िम में LKG से क्‍लास 5 तक के स्‍कूल खुले, जानें क्‍या हैं नियम

Schools Reopening: राज्य सरकार ने कहा है कि सिक्किम में स्कूल प्री-प्राइमरी और प्राइमरी छात्रों के लिए 11 महीने के अंतराल के बाद सोमवार को फिर से खुले हैं..

Advertisement
X
Schools Reopening: Representational Image
Schools Reopening: Representational Image

Schools Reopening: सिक्‍क‍िम में LKG से क्‍लास 5 तक के स्‍कूल आज से फिर खुले हैं. राज्य सरकार ने कहा कि सिक्किम में स्कूल पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक छात्रों के लिए 11 महीने के अंतराल के बाद सोमवार को फिर से खुल गए हैं.

प्रारंभिक शिक्षा और समागम शिक्षा निदेशक भीम थाल ने एलकेजी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए सभी राजकीय, सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश वाला एक सर्कुलर जारी किया.

सीनियर स्‍टूडेंट्स के लिए क्‍लास टीचिंग राज्य में चरणबद्ध तरीके से अक्टूबर से शुरू हुई थी. बता दें क‍ि COVID-19 के प्रकोप के बाद पिछले साल मार्च से स्कूल बंद थे. इंस्‍टीट्यूट्स को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों और राज्य शिक्षा विभाग के एसओपी और निर्देशों का पालन करना होगा.

अधिकारियों के एसओपी और निर्देशों के अनुसार, छात्रों की उपस्थिति कड़ाई से स्वैच्छिक आधार पर होगी और माता-पिता / अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. प्राइमरी लेवल पर स्‍टूडेंट की अटेंडेंस 50 प्रतिशत रखी जाएगी और वैकल्पिक रूप से ऑड-इवेन रोल नंबर के आधार पर क्‍लासेज लगेंगी जहां अधिक छात्र और कम स्थान पर होंगे.

Advertisement

श‍िक्षा विभाग का कहना है क‍ि ये कक्षाएं COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार कम छात्रों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करके पूरी तरह से संचालित हो सकती हैं. स्कूल हर वर्क‍िंग डे पर दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे. हॉस्टल की सुविधाएं COVID-19 दिशानिर्देशों के साथ उपलब्ध हो सकती हैं. बता दें क‍ि दूसरे और चौथे शनिवार को स्कूलों, छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सभी स्तरों के लिए हॉली-डे बहाल किया जाएगा.

स्कूलों के फिर से खोलने के बाद, दो से तीन हफ्ते का इस्‍तेमाल सीखने के परिणामों और अन्य शैक्षणिक मामलों में नुकसान को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement