RBSE Rajasthan Board 12th Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज, 09 मार्च से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. जो छात्र राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें जरूरी दिशा-निर्देशों को चेक कर लेना चाहिए. बता दें कि आरबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 09 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल, 2023 तक जारी रहेंगी.
परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. हालांकि, प्रश्नपत्र 8.30 बजे बांटे जाएंगे और छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. सुबह 8.45 बजे आंसर शीट बांटी जाएंगी. उम्मीदवार जरूरी गाइडलाइंस यहां चेक करें.
- उम्मीदवारों को अपने वैध फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
- रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा के समय से 30 मिनट पहले है, ऐसे में स्टूडेंट्स को रिपोर्टिंग टाइम पर ही एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. इससे देरी पर पहुंचने पर एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.
- उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए भी दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- उम्मीदवारों को केवल स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देनी होगी. कैजुअल ड्रेस में परीक्षा नहीं दे सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए, लगभग 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. छात्र वेबसाइट पर मौजूद डेटशीट भी अभी डाउनलोड कर लें. किसी भी अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in चेक करें.