RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Exam 2023: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (RBSE) ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा कर दी है. लगभग 57 हजार स्टूडेंट्स इस वर्ष राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, जिनके लिए एग्जाम डेट्स जारी कर दी गई हैं. बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के लिए सब्जेक्ट वाइस डेटशीट भी रिलीज़ कर दी है, जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं 09 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के एग्जाम गुरुवार 09 मार्च से शुरू हो रहे हैं. जिले में 137 परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी के साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा IT एक्सपर्ट दौलत गोठा निया परीक्षा संचालन संबंधी नियम एवं व्यवस्थाओं की देख रेख करेंगे.
देख लें जरूरी गाइडलाइंस
- परीक्षार्थियों को अपने वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा.
- एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचना होगा, देरी से पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा का समय खत्म होने तक किसी भी छात्र को सीट छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- एग्जाम सेंटर पर मोबाइल, घड़ी या कैलकुलेटर समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित होंगे.