scorecardresearch
 

IIT या IIM नहीं इस संस्थान से बीटेक करके पाया रिकॉर्ड तोड़ 85 लाख का जॉब ऑफर

आईआईआईटी-एनआर की बीटेक छात्रा राशि बग्गा ने अपने संस्थान में 85 लाख रुपये प्रति वर्ष का जॉब पैकेज पाकर रिकॉर्ड बना दिया है. यहां संस्थान के अब तक किसी छात्र को मिले ऑफर से अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.

Advertisement
X
आईआईआईटी-एनआर की बीटेक छात्रा राशि बग्गा
आईआईआईटी-एनआर की बीटेक छात्रा राशि बग्गा

अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नया रायपुर (IIIT-NR) की बीटेक छात्रा राशि बग्गा ने इस साल की शुरुआत में 85 लाख रुपये प्रति वर्ष का चौंका देने वाला नौकरी पैकेज हासिल करके संस्थान के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्हें इस साल हाइएस्ट सैलरी जॉब पैकेज मिला है. साल 2023 में आईआईआईटी-एनआर के एक छात्र को भी बेहतर जॉब ऑफर दिया गया. 

उन्हें पहले भी प्लेसमेंट के जरिये एक कंपनी से ऑफर मिला था, लेकिन राश‍ि ने उसके बाद फिर से प्लेसमेंट में आने का फैसला किया. आईआईआईटी के मीडिया समन्वयक ने कहा कि नौकरी बाजार में अपनी क्षमता का परीक्षण करने में रुचि रखते हुए, उन्होंने और अधिक साक्षात्कारों में भाग लिया. आख‍िर में वो ये रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ऑफर हासिल करने में सफल रहीं. इस प्रभावशाली उपलब्धि से पहले, बग्गा ने इंटुइट में एसडीई इंटर्न के रूप में काम किया था.

वो बेंगलुरु और अमेज़ॅन में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के रूप में जुलाई 2023 से काम कर चुकी हैं. वह एक प्रोडक्ट सेफ्टी इंजीनियर के रूप में एटलसियन में अपनी प्रतिभा का योगदान दे रही हैं. IIT-NR की छात्रा चिंकी कर्दा इससे पहले रिकॉर्ड-धारक थीं. रिंकी को 57 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज दिया गया था. पिछले साल भी यही कंपनी थी. संस्थान के एक अन्य छात्र, योगेश कुमार ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलेपर की  भूमिका के लिए प्रति वर्ष 56 लाख रुपये का सम्मानजनक जॉब ऑफर हासिल किया. साल 2020 में, एक अन्य IIIT-NR छात्र, रवि कुशाशवा को शानदार 1 करोड़ रुपये की जॉब ऑफर की गई थी. एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी से प्रति वर्ष करोड़ रुपये का ऑफर भी कोविड-19 महामारी के कारण ले पाने में असमर्थ रहे. 

Advertisement

लगातार पांचवें वर्ष, IIIT-NR ने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दर हासिल की है. बग्गा के प्लेसमेंट ने एक नई मिसाल कायम करते हुए, इस साल के बैच के लिए संस्थान की कंपनी की औसत लागत (सीटीसी) को संशोधित कर 16.5 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया है, जबकि औसत सीटीसी 13.6 लाख रुपये प्रति वर्ष है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement