NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने आज NIRF रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) की घोषणा की है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) को देश भर के संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में एक बार फिर से पहला स्थान मिला है. पिछले साल यानी 2023 की रैंकिंग में भी आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला था. वहीं, देश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में पहली रैंक पर आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bengaluru) है.
मेडिकल कैटगरी मे एम्स दिल्ली सबसे आगे
हमेशा की तरह, आईआईटी ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की इंजीनियरिंग श्रेणी में अपना दबदबा बनाए रखा है और शीर्ष 10 में से अधिकांश स्थानों पर IIT संस्थान हैं. मेडिकल कैटगरी में एम्स दिल्ली पहले स्थान पर हैं. आईआईएम अहमदाबाद ने मैनेजमेंट कैटेगरी में टॉप किया है. देश की टॉप पांच यूनिवर्सिटी में राजधानी दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहर नेहरू विश्वविद्यालयों से अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में मनिपाल यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी शामिल है.
इंजीनियरिंग के टॉप संस्थान:
भारत की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज
रैंक 1: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु
रैंक 2: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
रैंक 3: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)
रैंक 4: मणिपाल विश्वविद्यालय
रैंक 5: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
NIRF क्या है?
NIRF का फुलफॉर्म होता है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क. इसके अंतर्गत भारत सरकार देश भर के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की परफॉरमेंस के आधार पर उनकी रैंक तय करती है. यानी हमें ये बताती है कि पढ़ाई के लिए देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स कौन-कौन से हैं. इंजीनियरिंग के लिए कौन सी IIT है सबसे बढ़िया और किस मेडिकल कॉलेज से सबसे टॉप डॉक्टर तैयार होते हैं.