
NIRF Ranking 2023: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2023 में आज 13 केटेगरी के लिए बेस्ट इजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस ने एक बार फिर टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. मिरांडा हाउस पिछले 7 साल से यानी 2017 से टॉप पर बना हुआ है. इस साल हिंदू कॉलेज ने भी दूसरा स्थान बरकरार रखा है.
वहीं, चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज ने भी अपनी तीसरी रैंक बरकरार रखी. पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयम्बटूर ने 2022 में अपनी पिछली रैंक (6वें) से छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता की रैंक भी 2022 में 8वें स्थान से सुधर कर इस साल 5वें स्थान पर आ गई.

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, डीयू ने 6वां स्थान हासिल किया. इसके बाद लोयोला कॉलेज ने 7वां स्थान हासिल किया, जो 2022 में चौथे स्थान से लुढ़का है. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता ने 8वां स्थान पाया जबकि किरोड़ीमल कॉलेज और लेडी श्री राम कॉलेज ने संयुक्त रूप से 9वीं रैंक हासिल की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुल 5 कॉलेज टॉप 10 में हैं.