
NEET परीक्षा के रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी कर दिए गए हैं. अब रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत भी उठती दिख रही है. परीक्षा देने वाली एक छात्रा का कहना है कि OMR शीट और आंसर की के अनुसार उसे 570 मार्क्स मिले हैं, जबकि ऑनलाइन रिजल्ट में उसके 129 मार्क्स दिख रहे हैं. इसके बाद से छात्रा और उसके परिवार वाले सदमे में हैं. छात्रा ने इस बाबत NTA को मेल किया लेकिन कोई भी जवाब नहीं आया.
महाराष्ट्र के चंद्रपूर की देवती मोरे ने NEET परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी की शिकायत की है. 07 सितंबर को रिजल्ट आया तो छात्रा ने ऑनलाइन चेक किया. उसे उम्मीद के मुताबिक, 570 नंबर मिले थे लेकिन दूसरे दिन दोबारा चेक करने पर 570 नंबर के बदले 129 नंबर ही दिख रहे थे. NTA द्वारा दिये गए आंसर की और omr शीट के मुताबिक छात्रा 570 अंक मिलने का दावा कर रही है. आखिर ये गड़बड़ी क्यों हुई इसका जवाब तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही दे पाएगी.
देवती ने कहा, 'NEET का रिजल्ट आते ही चंद्रपूर के गड़चांदुर में रहने वाले मेरे परिवार में सब खुशी से झूम उठे. मैंने नीट की परीक्षा दी थी और 07 सितंबर की रात को रिजल्ट घोषित हुआ तो मुझे 570 नंबर मिले थे. घर मे खुशी का माहौल था. बेटी डॉक्टर बनेगी इसीलिए माता पिता भी खुश थे.' देवती ने NTA की वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक किया तो उसे उम्मीद के मुताबिक 570 मार्क्स मिले थे. नेटवर्क की समस्या के कारण रिजल्ट डाउनलोड नहीं हो रहा था तो छात्रा ने अपने टैब पर रिजल्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया.

दूसरे दिन देवती ने रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट खोली और अपना रिजल्ट देखा तो उसके होश उड़ गए. रिजल्ट में अब 570 की जगह सिर्फ 129 मार्क्स ही दिख रहे थे. देवती ने इस बारे में NTA को कई मेल भी किये लेकिन कोई जवाब नही आया. अब वो करे तो क्या करे ये सवाल खड़ा हो गया है. अगर इसका हल नहीं निकला तो छात्रा को MBBS में दाखिला नहीं मिलेगा. ऐसे में अब देवती और उसका परिवार मानसिक तनाव में आ गया है, और न्याय की मांग कर रहा है, क्योंकि आखिर यह छात्रा के भविष्य का सवाल है.