scorecardresearch
 

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसिल‍िंग का शेड्यूल जारी, नोट कर लें ये सभी जरूरी डेट्स

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 7 नवंबर को किया जाएगा. इसके बाद च्वाइस फिलिंग और विकल् लॉक करने की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी और 17 नवंबर की रात 11 बजकर 55 मिनट पर बंद होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल शन‍िवार को जारी कर दिया है. डिटेल शेड्यूल एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक किया जा सकता है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 7 नवंबर को किया जाएगा. इसके बाद च्वाइस फिलिंग और विकल् लॉक करने की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी और 17 नवंबर की रात 11 बजकर 55 मिनट पर बंद होगी.

नीट पीजी सीट आवंटन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी और 19 नवंबर को समाप्त होगी. पहले राउंड के परिणाम 20 नवंबर को घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवारों को 21 से 27 नवंबर के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी.

इसके अलावा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन विंडो भी फिर से खोली थी. हालांकि, यह विंडो केवल स्नातकोत्तर चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए खोली गई थी जो अपनी राष्ट्रीयता को भारतीय से अनिवासी भारतीय (NRI) में बदलना चाहते हैं. आवेदन विंडो के बारे में पूरी जानकारी आधिकारिक NEET PG वेबसाइट - mcc.nic.in पर उपलब्ध है. 

यहां देखें पूरा काउंसिल‍िंग शेड्यूल 

Round 1
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 8 नवंबर से 17 नवंबर रात 11:55 बजे तक
सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन: 7 नवंबर
सीट अलॉटमेंट: 18 नवंबर से 19 नवंबर
रिपोर्टिंग: 21 नवंबर से 27 नवंबर
रिजल्ट: 20 नवंबर

Advertisement

Round 2 
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 5 दिसंबर से 9 दिसंबर रात 11:55 बजे तक
वेरिफिकेशन और पेमेंट: 4 दिसंबर से 9 दिसंबर दोपहर तक
सीट अलॉटमेंट: 10 दिसंबर से 11 दिसंबर
रिपोर्टिंग: 13 दिसंबर से 20 दिसंबर
रिजल्ट: 12 दिसंबर

Round 3 
वेरिफिकेशन और पेमेंट: 26 दिसंबर से 1 जनवरी दोपहर तक
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 27 दिसंबर से 1 जनवरी रात 11:55 बजे तक
सीट अलॉटमेंट: 2 जनवरी से 3 जनवरी
रिजल्ट: 4 जनवरी
रिपोर्टिंग: 6 जनवरी से 13 जनवरी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement