scorecardresearch
 

NEET 2021: फिर स्थगित होगी नीट परीक्षा? सोशल मीडिया पर उठ रही ये मांग

NEET 2021 latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट को स्थगित करने की मांग एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. कोरोना के कारण नहीं बल्कि इस बार परीक्षा स्थगित कराने की वजह कुछ और है.

Advertisement
X
Neet UG Exam 2021
Neet UG Exam 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना नहीं दूसरी परीक्षाओं के कारण स्थगित करने की मांग
  • NTA ने अभी तक जारी नहीं की कोई अपडेट

NEET 2021 latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल 12 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2021 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच एक बार फिर नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई जा रही है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में छात्र नीट 2021 स्थगित करने की अपील कर रहे हैं.

बता दें कि पहले कोरोना के कारण छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी लेकिन, इस बार परीक्षा रद्द करने की मांग का कुछ और कारण है. दरअसल, हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने सीबीएसई इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई किया है. ये परीक्षाएं अगस्त से लेकर सितंबर तक चलने वाली हैं. ऐसे में कई पेपर आसपास पड़ रहे हैं.

स्टूडेंट एक बार फिर #PostponeNEETUG हैशटैग का इस्तेमाल करके परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान कई प्रवेश परीक्षा भी आयोजित होनी हैं. ऐसे में स्टूडेंट को डर सता रहा है कि कही एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर जाने में कहीं उनकी परीक्षा छूट ना जाए. हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से फिलहाल इस बारे में कोई अपडेट जारी नहीं की गई है.
 

Advertisement
Advertisement