MP Board 10th-12th Result Date: मध्य प्रदेश बोर्ड में 10वीं-12वीं के छात्र अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणामों की घोषणा मई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है. पिछले साल, कक्षा 10 और 12 के परिणाम 24 अप्रैल को शाम 4 बजे के बाद घोषित किए गए थे.
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, एमपी बोर्ड फिलहाल उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में लगा हुआ है. जब यह काम पूरा हो जाएगा, इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. मई के पहले या दूसरे हफ्ते में छात्रों के स्कोरकार्ड आधिकारकि वबेसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं. स्कोरकार्ड MP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों - mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है.
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकेंगे?
स्टेप 1: एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in और https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th Inter Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, यहां से 'MP Board 10th Result Marksheet' की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड कक्षा 10 में अभी तक सबसे ज्यादा पास प्रतिशत साल 2021 का रहा था, जब कोविड महामारी के चलते सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था. अन्य वर्षों में, प्रतिशत में उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2020 में, पास प्रतिशत 62.84% था, जो 2022 में थोड़ा कम होकर 59.54% हो गया. 2023 में 61.32% के साथ मामूली वृद्धि देखी गई, लेकिन 2024 में यह फिर से काफी कम होकर 58.10% हो गया, जो इसे पांच साल की अवधि में सबसे कम रहा.