scorecardresearch
 

#PostponeJEEMain2022: ट्विटर पर उठी JEE Main स्‍थगित करने की मांग, CBSE Term 2 से मिल रहीं डेट्स

CBSE Term 2, JEE Main 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म 2 परीक्षा JEE Main 2022 सेशन 1 के चार दिन बाद यानी 26 अप्रैल से शुरू होगी. ऐसे में छात्रों का कहना है कि दोनो परीक्षाएं दे रहे छात्रों पर काफी दबाव होगा.

Advertisement
X
JEE Main 2022, CBSE Term 2 Date:
JEE Main 2022, CBSE Term 2 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 से 21 अप्रैल तक है JEE Main का पहला सेशन
  • CBSE टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम 26 अप्रैल से होंगे शुरू

CBSE Term 2, JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 01 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) के लिए शेड्यूल की घोषणा की है, जिसके अनुसार इस साल परीक्षा के दो सत्र 16 अप्रैल से 21 अप्रैल और 24 मई से 29 मई तक होने हैं. इसके बाद से ही छात्रों ने सोशल मीडिया पर एग्‍जाम की डेट में बदलाव करने की मांग उठानी शुरू कर दी है. 

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म 2 परीक्षा JEE Main 2022 सेशन 1 के चार दिन बाद यानी 26 अप्रैल से शुरू होगी. ऐसे में छात्रों का कहना है कि दोनो परीक्षाएं दे रहे छात्रों पर काफी दबाव होगा. बोर्ड एग्‍जाम की तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय मिलना चाहिए इसलिए सेशन 1 JEE Main परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए.

केवल CBSE ही नहीं, कई अन्य केंद्रीय और राज्य बोर्ड मार्च-अप्रैल में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेंगे. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) सेमेस्टर 2 परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू होंगी. छात्र बोर्ड परीक्षा और JEE एग्‍जाम की तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय की मांग कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement