scorecardresearch
 

IMA POP 2023: भारत के लिए गौरवान्वित पल, सेना को मिले 331 जांबाज

IMA Dehradun Indian Military Academy POP 2023: देहरादून IMA पासिंग आउट परेड के बाद देश-विदेश के 373 कैडेट पास आउट हुए, इनमें भारत के 331 जांबाज शामिल हैं. ये कैडेट्स देश सेवा के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे.

Advertisement
X
देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के दौरान की तस्वीर
देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के दौरान की तस्वीर

IMA POP 2023: भारत के लिए आज गौरव का दिन है. देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद देश-विदेश के 373 कैडेट पास आउट हुए, जो देश सेवा के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे. इनमें भारत के 331 और 7 मित्र देशों के 42 कैडेट शामिल हैं. थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने परेड की सलामी ली. 

युद्ध स्मारक पर 331 जेंटलमैन कैटेड्स ने आज भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पहले भारतीय सेना की समृद्ध कायम रखने और राष्ट्र का झंडा हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया. कैडेट्स, अभियांत्रिक प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न सैन्य अभियांत्रिक संस्थान, मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेजों और 3 वर्षो के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कमीशन पाते है.

सबसे ज्यादा यूपी के कैडेट्स
देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी की स्प्रिंग पासिंग आउट परेड में भारत के 331 कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 63 कैडेट्स उत्तर प्रदेश से हैं. इसके अलावा बिहार के 33, हरियाणा 32, महाराष्ट्र 26, उत्तराखंड 25, पंजाब 23, मध्यप्रदेश 19, राजस्थान 19, हिमाचल प्रदेश 17, दिल्ली 12, कर्नाटक 11, झारखंड 8, तमिलनाडु 8, जम्मू कश्मीर 6, छत्तीसगढ़ 5, केरल 5, तेलंगाना 3, पश्चिम बंगाल 3, गुजरात 2, नेपाल मूल (भारतीय सेना) 2, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, ओडिसा व पांडिचेरी से एक-एक कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे.

Advertisement

पासिंग आउट परेड से पहले कैडे्टस ने शुक्रवार को भारतीय सैन्य अकादमी स्थित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. पास होने वाले अकादमी कमांडेंट्स और अकादमी अंडर ऑफसर के साथ वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी के युद्ध स्मारक का उद्घाटन 17 नवंबर 1999 को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने किया था.

युद्ध स्मारक पर तलवार से सलामी देते जेंटलमैन कैटेड की साढ़े सात फीट की कांस्य प्रतिमा है, जिसके पीछे उन 898 बहादुर पूर्व कैडेट्स के नाम उकेरे गए हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी है.

 

Advertisement
Advertisement