scorecardresearch
 

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स टॉप 200 में भारत के 3 संस्थान, IISc बेंगलुरु बनी दुनिया की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट में इस उपलब्धि के लिए IISc बेंगलुरु को सराहा. उन्होंने लिखा- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु पर गर्व है, जिसने रिसर्च यूनिवर्सिटी के तौर पर CPF पैमाने पर परफेक्ट 100 स्कोर के साथ अव्वल दर्जा पाया. 

Advertisement
X
IISC Bangalore (File Photo)
IISC Bangalore (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैकल्टी (CPF) पैमाने पर IISc  बेंगलुरु को परफेक्ट 100 स्कोर मिला
  • JNU को पहली बार टॉप 600 में जगह मिली है

भारतीय शिक्षा के लिए आज गौरव का दिन है जब बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को QS (क्वाकरेली साइमंड्स) वर्ल्ड रैकिंग में पूरी दुनिया में टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है. IIT गुवाहाटी को इस रिसर्च यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में 41वां स्थान मिला है. ओवरऑल रैंकिंग की बात की जाए तो दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में भारत के IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और IISc बेंगलुरु को स्थान मिला है. 

लंदन स्थित क्वाकरेली साइमंड्स (QS) की ओर से हर साल यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स का एलान किया जाता है. QS की ओर से IISc बेंगलुरु को 100 में 100 का परफेक्ट स्कोर दिया गया है. प्रशंसात्मक उल्लेख प्रति फैकल्टी यानि साइटेशन्स प्रति फैकल्टी (CPF) के पैमाने पर IISc बेंगलुरु को दुनिया की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी बताया गया है. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट में इस उपलब्धि के लिए IISc बेंगलुरु को सराहा. उन्होंने लिखा- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु पर गर्व है, जिसने रिसर्च यूनिवर्सिटी के तौर पर CPF पैमाने पर परफेक्ट 100 स्कोर के साथ अव्वल दर्जा पाया. 

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग्स के 18वें संस्करण में अगर ओवरऑल वरीयता की बात की जाए तो भारत में IISc बेंगलुरू को तीसरे सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा मिला है. इस मामले में भारत में IIT बॉम्बे अव्वल और IIT दिल्ली दूसरे स्थान पर है. ये तीनों भारतीय संस्थान दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में अपना स्थान बनाए रखने में सफल हुए हैं. भारत में IIT बॉम्बे लगातार चौथे साल टॉप दर्जा हासिल करने में कामयाब रहा है. 

Advertisement

ओवरऑल वरीयता में दुनिया के टॉप 200 में IIT बॉम्बे को 177वां स्थान मिला है. टॉप 200 की सूची में IIT दिल्ली 185वें और IISc बेंगलुरु 186वें नंबर पर है.  लिस्‍ट में दुनिया भर में अमेरिका का मैसाचुसेटेस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) टॉप पर है. दूसरे स्थान पर ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और तीसरे स्थान पर अमेरिका की स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी है.  

दूसरे भारतीय संस्थान जिन्होंने रैंकिंग में टॉप 500 में जगह बनाई है, वो हैं IIT मद्रास, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT गुवाहाटी और IIT रुड़की. दिल्ली विश्वविद्यालय 501-510 वाली कैटेगरी में है दिल्‍ली की जबकि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को पहली बार QS वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 600 ब्रैकेट में जगह मिली है. 

जेएनयू कुलपति ने रैंकिंग को लेकर ये कहा 

क्यूएस विश्व रैंकिंग पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये पहली बार है जब जेएनयू वैश्विक रैंकिंग में 550-600 रेंज के भीतर एक टॉप यूनिवर्सिटी के रूप में सामने आया है. हम एक शीर्ष संस्थान के रूप में जेएनयू की मान्यता को महत्व देते हैं और मैं उन सभी छात्रों, कर्मचारियों, संकाय सदस्यों और पूर्व छात्रों का आभारी हूं जिन्होंने इस मान्यता में योगदान दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प‍िछले पांच वर्षों के दौरान विज्ञान,  मानविकी और सामाजिक विज्ञान विषयों में मौजूदा कार्यक्रमों को मजबूत करने और कई नए शैक्षणिक कार्यक्रमों की शुरुआत, विशेष रूप से स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रम और अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की स्थापना में हमारे सामूहिक प्रयासों ने बड़े पैमाने पर योगदान दिया है. 

(एजेंसी के इनपुट्स के साथ)

 

Advertisement
Advertisement