scorecardresearch
 

IIM लखनऊ में शुरू होने जा रहा है नया कोर्स, होगी AI से जुड़ी पढ़ाई

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस फॉर बिजनेस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन नया कोर्स शुरू होने जा रहा है. इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Advertisement
X
IIM Lucknow
IIM Lucknow

IIM New Course: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस फॉर बिजनेस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पढ़ाई कराई जाएगी. यह नया कोर्स संस्थान ने एमेरिटस टुडे के साथ मिलकर शुरू किया है. 11 महीने के इस कोर्स को अनुभवी अधिकारियों, सीएक्सओ, बिजनेस प्रोफेशनल, वरिष्ठ प्रबंधकों, टीम लीड और उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस फॉर बिजनेस और डिजिटल ट्रांसफॉरमेंशन का यह प्रोग्राम 30 मार्च 2024 से शुरू कर दिया जाएगा. इस कोर्स में भाग लेने के लिये उम्मीदवार के पास में न्यूनतम 10 वर्ष के साथ ग्रेजुएशन और न्यूनतम आठ साल के काम का अनुभव होना चाहिए. इस कोर्स की फीस 3 लाख 84 हजार रुपये है. जिन भी कैंडिडेट को इस कोर्स में भाग लेना है वे iimlucknow.emeritus.org/iiml-digital-transformation-and-ai-for-business-leaders  वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

लाइव सेशन आयोजित करेगा संस्थान

इस नए कोर्स के लिए ऑनलाइन लाइव सेशन आईआईएम लखनऊ आयोजित करवाएगा. इसमें कैपस्टोन प्रोजेक्ट, बिजनेस सिमुलेशन और रियल वर्ल्ड केस स्टडीज के बारे में बताया जाएगा. इस नए कोर्स में क्लाउड सर्विस, लो कोड डेवलपमेंट, एआर वीआर मेटावर्स, एलओटी, डिजिटल ट्विन, ब्लॉक चेन, बिजनेस केस आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा. इसमें एआई डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन, ऑटोमेशन पर रिसर्च करेगा.

Advertisement

कोर्स पूरा करने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट

कोर्स पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा और वे आईआईएम लखनऊ के कार्यकारी पूर्व छात्र का दर्जा प्राप्त करने के पात्र होंगे. इन कैंडिडेट्स को एग्जीक्यूटिव एल्यूमिनाई का दर्जा मिलेगा इसके अलावा इंस्टीट्यूट न्यूजलेटर के साथ और भी अन्य फायदे मिलेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement