IIM New Course: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस फॉर बिजनेस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पढ़ाई कराई जाएगी. यह नया कोर्स संस्थान ने एमेरिटस टुडे के साथ मिलकर शुरू किया है. 11 महीने के इस कोर्स को अनुभवी अधिकारियों, सीएक्सओ, बिजनेस प्रोफेशनल, वरिष्ठ प्रबंधकों, टीम लीड और उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस फॉर बिजनेस और डिजिटल ट्रांसफॉरमेंशन का यह प्रोग्राम 30 मार्च 2024 से शुरू कर दिया जाएगा. इस कोर्स में भाग लेने के लिये उम्मीदवार के पास में न्यूनतम 10 वर्ष के साथ ग्रेजुएशन और न्यूनतम आठ साल के काम का अनुभव होना चाहिए. इस कोर्स की फीस 3 लाख 84 हजार रुपये है. जिन भी कैंडिडेट को इस कोर्स में भाग लेना है वे iimlucknow.emeritus.org/iiml-digital-transformation-and-ai-for-business-leaders वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
लाइव सेशन आयोजित करेगा संस्थान
इस नए कोर्स के लिए ऑनलाइन लाइव सेशन आईआईएम लखनऊ आयोजित करवाएगा. इसमें कैपस्टोन प्रोजेक्ट, बिजनेस सिमुलेशन और रियल वर्ल्ड केस स्टडीज के बारे में बताया जाएगा. इस नए कोर्स में क्लाउड सर्विस, लो कोड डेवलपमेंट, एआर वीआर मेटावर्स, एलओटी, डिजिटल ट्विन, ब्लॉक चेन, बिजनेस केस आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा. इसमें एआई डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन, ऑटोमेशन पर रिसर्च करेगा.
कोर्स पूरा करने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
कोर्स पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा और वे आईआईएम लखनऊ के कार्यकारी पूर्व छात्र का दर्जा प्राप्त करने के पात्र होंगे. इन कैंडिडेट्स को एग्जीक्यूटिव एल्यूमिनाई का दर्जा मिलेगा इसके अलावा इंस्टीट्यूट न्यूजलेटर के साथ और भी अन्य फायदे मिलेंगे.