CA Foundation Intermediate Exam: सीए बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार ध्यान दें. अब सीए की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित की जाएगी. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर की है.
सीए फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा आईसीएआई साल में तीन बार आयोजित करवाएगा. नई गाइडलाइन्स की जानकारी देते हुए धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट में लिखा कि "सीए फाउंडेशन और सीए इंटर स्तर के लिए साल में तीन बार सीए परीक्षाएं शुरू करके सीए छात्रों के पक्ष में लाभकारी बदलाव लाने के लिए आईसीएआई ने स्वागत योग्य कदम उठाया है. हालांकि आधिकारिक वेबसाइट - icai.org ने अभी तक नोटिस अपडेट नहीं किया है, लेकिन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.
साल में तीन बार होगी फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षा
अभी तक सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट के एग्जाम साल में दो बार होते थे लेकिन अब उम्मीदवारों के पास तीन मौके होंगे. इस नोटिस को लेकर आगे की अपडेट इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जल्द दी अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर जारी कर देगा. बता दें कि आईसीएआई फाउंडेशन परीक्षा भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए पहली चरण की परीक्षा या प्रवेश स्तर की परीक्षा है. 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार सीए फाउंडेशन परीक्षा दे सकते हैं.
क्या है सीए बनने का प्रोसेस
चार्टड अकाउंटेंट बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले आईसीएआई का फाउंडेशन एग्जाम देना होता है. यह सीए बनने का पहला स्टेप है. यह एग्जाम 12वीं पास करने के बाद दिया जाता है. फाउंडेशन एग्जाम क्लियर करने बाद दूसरा स्टेप है सीए इंटरमीडिएट. इस एग्जाम में दो ग्रुप होते हैं और हर ग्रुप में 4 विषयों की परीक्षा होती है. इंटरमीडिएट एग्जाम पास करने के बाद आखिरी स्टेप है सीए फाइनल. इस फाइनल एग्जाम को क्लियर करने के बाद उम्मीदवार के पास सीए का टैग होता है.
कौन हैं ICAI के नये अध्यक्ष
जानकारी के लिये बता दें कि हाल ही में ICAI ने रणजीत कुमार अग्रवाल को अपना नया अध्यक्ष चुना है. इससे पहले अनिकेत एस तलाती इस पद पर थे. इसके अतिरिक्त, चरणजोत सिंह नंदा को वर्ष 2024-25 के लिए उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया है.