GBSHSE Class 10 Results 2021: गोवा बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10वीं के परिणाम, यहां करें चेक
Goa GBSHSE Class 10 Results 2021: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपन रिजल्ट देख सकते हैं.
शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी हुए नतीजे
आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें रिजल्ट
Goa GBSHSE Class 10 Results 2021: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज, 12 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गोवा कक्षा 10वीं के बोर्ड परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने कोरोनावायरस के कारण कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. गोवा शिक्षा बोर्ड, जिसने इस साल अपनी कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा रद्द कर दी थी, ने शैक्षणिक वर्ष के दौरान स्कूलों द्वारा आयोजित उनके आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड द्वारा विकसित मानदंड के आधार पर छात्रों के परिणामों को अंतिम रूप देने के लिए स्कीम तैयार की है.
ऐसे देखें परिणाम
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी gbshse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, "GOA SSC Examination Results 2021" लिंक पर क्लिक करें (एक बार जारी किया गया)
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
आपका कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.