scorecardresearch
 

School Shutdown: घर से ही ऑनलाइन एग्‍जाम दे सकेंगे कक्षा 9,11 के छात्र, इस राज्‍य ने लिया फैसला

School Shutdown: राज्य शिक्षा विभाग ने छात्रों को इस साल अपने घरों से ही वार्षिक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने की स्वतंत्रता दी है. इससे ऑफलाइन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी.

Advertisement
X
Exam From Home:
Exam From Home:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कक्षा 1 से 8 तक के छात्र भी घर से एग्‍जाम दे सकेंगे
  • बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी

School Shutdown: गोवा के राज्य शिक्षा विभाग ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों और जूनियर कॉलेजों को कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया है. यह निर्णय पूरे राज्य में Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. शिक्षा विभाग ने इससे पहले यह भी घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन एग्‍जाम होंगे जिसमें वे अपने घर से ही शामिल हो सकेंगे. बता दें कि राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी.

एजेंसी के अनुसार, राज्य के उन सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है, जो इस सप्ताह से ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने जा रहे थे. महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, ऑफ़लाइन परीक्षा के आयोजन के खिलाफ छात्र और अभिभावक अपनी आवाज उठा रहे थे.

राज्य शिक्षा विभाग ने छात्रों को इस साल अपने घरों से ही वार्षिक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने की स्वतंत्रता दी है. इससे ऑफलाइन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में लिखा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं छात्रों को उनके घर से ही देने की सुविधा दी जाए जैसे की कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए है. " गोवा का Covid-19 केसलोड शुक्रवार 09 अप्रैल को 482 से बढ़कर 61,239 पर पहुंच गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement