GATE 2023 Schedule, Registration Date, Exam Dates: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. गेट 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त से शुरू होंगे और एग्जाम (GATE 2023 Exam) 4 फरवरी 2023 से शुरू होंगे. उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के अनुसार, गेट 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक चलेंगे. उम्मीदवारों को 07 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म और फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा. गेट एग्जाम 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं.
GATE 2023 Exam Pattern: कैसा होगा एग्जाम
गेट 2023 एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाएगी. यह तीन घंटे की लंबी परीक्षा होगी, जिसे सामान्य योग्यता (जीए) अनुभाग और उम्मीदवार के चयनित विषय (विषयों) में विभाजित किया जाएगा. कुल 65 प्रश्न होंगे जिसमें 10 सवाल जनरल अवेयरनेस के और 55 सवाल विषय से होंगे. प्रत्येक सही उत्तर से छात्र को एक या दो अंक मिलेंगे, 1-अंक MCQ के लिए, गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे और इसी तरह, 2-अंक MCQ के लिए, गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काटे जाएंगे. हालांकि, मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) या नेटवर्क एड्रेस ट्रांसलेशन (NAT) सवालों के गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
बता दें कि 2022 में, GATE परीक्षा IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित की गई थी, परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चली थी. इससे एक साल पहले, GATE 2021 का आयोजन IIT बॉम्बे ने GATE 2020 का आयोजन IIT दिल्ली और GATE 2019 एग्जाम का आयोजन IIT मद्रास ने किया था.