दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली सरकार का 100 दिनों रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इसके तहत उन्होंने शिक्षा के उन्नयन को लेकर कई योजनाएं लाने की बात कही गई है और कईयों का लाभ बच्चों तक पहुंचाने की भी बात बताई गई .
आशीष सूद ने अपने रिपोर्ट कार्ड में बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज और संबंधित कॉलेजों में ग्रांट खातों तक पहुंचा है. 3 लाख आमदनी वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही थी जो हमारी सरकार दे रही है. सौ दिन के अंदर नीट, CUET के बच्चों के लिए मुफ्त तैयारी की योजना बनाई गई है. इसके तहत जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
गरीब बच्चों के लिए बनेंगे सीएम श्री स्कूल
गरीब के बच्चों के लिए अंत्योदय के तहत 75 सीएम श्री स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. इन स्कूलों में गरीबों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, जो हमारा लक्ष्य है. 250 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी होगी. पूरी तरह मॉर्डन तकनीक पर आधारित डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी.
1200 बच्चों को दिए जाएंगे लैपटॉप
100 स्कूलों में लैब बनाए जाएंगे, जिसमें कई अन्य भाषाओं का ज्ञान मिलेगा. 1200 मेधावी बच्चों को लैपटॉप सितंबर में वितरित किए जाएंगे. 2200 स्टूडेंट को बेहतर कोचिंग सेंटर्स में मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. EWS कोटा के एडमिशन को आसान बनाने के लिए हमने पूरा प्रयास किया है. ईडब्लूएस में कोई धांधली नहीं हुई है. 28 हजार बच्चों का ईडब्ल्यूएस के तहत दाखिला दिया गया है.
गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 2500 मकान
गरीब अंत्योदय हमारा लक्ष्य है. गरीबों के लिए 2500 मकान बनाए जा रहे हैं. 700 करोड़ का बजट दिया गया है, जिससे झुग्गी में स्नानागार शौचालय बनाए जाएंगे. ताकि, झुग्गियों में रहने वालों का जीवन सुगम बने. इसके अलावा बिजली में सब्सिडी लाई गई है.पीएम सूर्य घर योजना का भी लाभ मिलेगा.