Delhi Schools Closed Latest Update: दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार और सोमवार को छुट्टी घोषित की है. राज्य के सभी सरकारी स्कूल तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे. दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने (डीओई) ने सर्कुलर जारी कर सभी सरकारी स्कूलों में 03 दिसंबर और 05 दिसंबर 2022 की छुट्टी की जानकारी दी है.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर जारी दी कि शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि एमसीडी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर (शनिवार) को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा।
सर्कुलर में आगे कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी दिल्ली नगर निगम चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी छात्रों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है. हालांकि, जारी सर्कुलर में यह साफ निर्देश दिया गया है कि टीचर्स 05 दिसंबर को ऑनलाइन क्लासेस लेंगे.
सर्कुलर के मुताबिक, डीओई ने प्रधानाध्यापकों को सूचित किया है कि तीन दिसंबर की छुट्टी के एवज में 10 दिसंबर को कक्षाएं संचालित की जाएंगी. जारी सर्कुलर में छात्रों, स्कूल स्टाफ सदस्यों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी एमसीडी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो 4 दिसंबर को निर्धारित है. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए कुल 13,665 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे.