Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर धमकी भरा मेल आया है. मेल में बताया गया है कि छात्रों के बैग में बम रखे हुए हैं और यह धमकी रोडकिल और बेंजी के द्वारा भेजी गई है. इस खून खराबे के लिए रोडकिल और बेंजी ही जिम्मेदार होंगे. "रोडकिल" और "बेंजी" ये दोनों नाम आमतौर पर फिक्शन, वेब सीरीज, गेम्स या सोशल मीडिया संदर्भों में देखने को मिलते हैं. धमकी के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते सतर्क हो गए हैं.
धमकी भरे मेल में क्या लिखा है?
मेल में लिखा गया है कि, 'क्लासरूम्स में रखे बच्चों के बैग्स में एक्सप्लोसिव्स रखे गए हैं. ये काफी सीरियस है. तुम्हे तुम्हारे कर्मों की सजा मिलेगी. रोडकिल और बेंजी इस खून-खराबे के लिए जिम्मेदार होंगे. हमारे नाम मीडिया के सामने रिलीज करो.' धमकी भरा यह ई-मेल दिल्ली के लक्ष्मण पब्लिक स्कूल और सरदार पटेल विद्यालय को आया है.
रोडकिल (Roadkill) और बेंजी (Benji) क्या है?
Roadkill एक ब्रिटिश राजनीतिक थ्रिलर टीवी सीरीज है. कुछ इलाकों या ऑनलाइन गेमिंग में "Roadkill" एक कोड नेम या निकनेम हो सकता है. इसके अलावा रोडकिल से तात्पर्य सड़क या राजमार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आकर मारे गए पशु के शव से भी हो सकता है. अगरकोई भी पशु है जो सड़क पर किसी वाहन की टक्कर से मर जाता है, तो इसे रोडकिल कहा जाता है.
वहीं, Benji एक फेमस डॉग करैक्टर है जो 1970s की हॉलीवुड फिल्मों में था. इस फिल्म में डॉग द्वारा रेस्क्यू करने की कहानी है. इस फिल्म में एक भाई और बहन कुछ बदमाशों से जुड़े गंभीर खतरे में पड़ जाते हैं, लेकिन एक डॉग उन्हें बचा लेता है. Benji भी एक स्लैंग या कोड नेम की तरह प्रयोग हो सकता है, जैसे किसी लोकल गैंगस्टर, रैपर या यूट्यूबर के लिए.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सभी धमकी भरे मेल्स की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मेल किसने और क्यों भेजे. लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.
लगातार मिल रही धमकियां
यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. अज सुबह यानी 16 जुलाई 2025 को द्वारका में स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने के धमकी का मेल किया गया था.
15 जुलाई को भी सेंट थॉमस स्कूल के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन और रामजस कॉलेज को भी धमकी मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी संस्थानों को खाली कराया और सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
इस बीच स्कूलों को लगातार मिल रहीं धमकियों पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को. दिल्ली को जंगलराज बनाने पर बीजेपी तुली है.'
बम की धमकी के बीच होगा कक्षा 10वीं का कंपार्टमेंटल एग्जाम
दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी के बीच आज 10वीं कक्षा का गणित का कंपार्टमेंटल पेपर है. सीबीएसई की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं कल से शुरू होकर 22 जुलाई 2025 तक चलेंगी.