scorecardresearch
 

दिल्ली के स्कूल टीचरों को करनी होगी थोड़ी मेहनत, नए सिरे से होगी ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग

दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूल टीचरों को अब थोड़ी और मेहनत करनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें नए तरीके से ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग करवाई जाएगी. इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
देश की राजधानी दिल्ली  के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाने वाली  टीचरों को ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग का मौका दिया जा रहा है. (Photo : AP)
देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचरों को ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग का मौका दिया जा रहा है. (Photo : AP)

देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचरों को एक बार फिर से ऑनलाइन प्रोफेशनल ट्रेनिंग का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए राज्य अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने मौजूदा सत्र के लिए निष्ठा योजना, जनरल कंटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट और नैनो कोर्स को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. 

यह ट्रेनिंग सभी तरह के स्कूलों के शिक्षकों, स्कूल के प्रधानों और शिक्षक ट्रेनर के लिए होगी. 

इन सबजेक्ट्स के लिए होगी ट्रेनिंग

SCERT के अनुसार, निष्ठा यानी कि National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement कार्यक्रम के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरसी और अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन से संबंधित कोर्स करवाए जाएंगे. इन कोर्स को इंग्लिश, हिंदी और उर्दू भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा. 

इस कोर्स पर भी दें ध्यान

इसके अलावा जनरल सीपीडी कोर्स में टीचरों को हाल के समय के जरूरी विषयों को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी. इनमें साइबर हाइजिन, सोशल मीडिया सेफ्टी, साइबर क्राइम, डिजिटल वेलनेस, टेक्नो-पेडागॉजी, मीडिया लिटरेसी समेत कई सबजेक्ट शामिल हैं. इसके साथ ही साइबर स्पेस सेफ्टी से जुड़े नैनो कोर्स भी करवाए जाएंगे. 

यहां पर करना होगा रजिस्ट्रेशन 

SCERT ने इस बात की जानकारी दी है कि सभी कोर्स दीक्षा पोर्टल पर डिजिटल फॉर्मेट में मौजूद हैं. वीडियो लेसन से लेकर टेक्स्ट स्टडी मटीरियल और असेसमेंट दिए गए हैं. 

Advertisement

इन तारीखों को कर लें नोट 

बता दें कि इन कोर्स में नामांकन की आखिरी तारीख 10 मार्च, 2026 है. वहीं, कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 है. 

क्यों करवाई जा रही है ये ट्रेनिंग?

इस ट्रेनिंग को करवाने का उद्देश्य टीचरों की प्रोफेशनल क्षमता को मजबूत करना है. इसके साथ ही उन्हें एडवांस डिजिटल स्किल्स सीखाना है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement